Do you know Me का मतलब क्या होता है? | Do you konw me in hindi

Do you Know Me Meaning In Hindi :- दोस्तो आज हम जानेंगे की “do you know me” का हिंदी में क्या मतलब होता है, और इसे क्यों बोलते हैं। अंग्रेजी में बहुत सारे ये वाक्य जो आपको आश्चर्यचकित करते हैं तो आज आपकी दिक्कत दूर हो जाएगी। ये ही एक शब्द है दोस्तो do you know me आज हम लोग इसके बारे में जानेंगे और इसका जवाब किस तारीके से देंगे ये भी जानेंगे।

तो आइए दोस्तो हमलोग शुरू करते हैं पहले की do you know me का मतलब क्या होता है।आगर आप को अच्छे से जानना है तो आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े आपको जरूर समझेगा |

Do you know me का मतलब हिंदी में (Do you konw me in hindi)

Do You Know Meक्या आप मुझे जानते हैं

दोस्तो  “do you know me”हिंदी का मतलब क्या होता है हिंदी में “क्या आप मुझे जानते हैं“।

जियासे ही आप किसी फंक्शन में या कॉलेज में किसी को बोलते हैं तो सामने वाला जरूर ये सवाल पूछता है की “do you know me” तो ओ आपसे पूछना चाहता है कि क्या आप मुझे जानते हैं बास इसका मतलब यही होता है।

जब भी आप किसी को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नहीं जानते और मैसेज कर देते हैं hyy रिप्लाई आता है सामने से do you know me यानी क्या आप मुझे जानते हैं, तो आप हमें जवाब दे सकते हैं yes i know you यानी हां मैं तुम्हें जानता हूं।

आइये विस्तार से जानते हैं

  • Do you know me एक अंग्रेजी शब्द है
  • Do you know me का हिंदी होता है “क्या आप मुझे जानते हैं” ।
  • Me का मतलब होता है मुझे।
  • जब भी आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी को मैसेज करते हैं जिसे आप जानते हैं तो वह आपसे पूछता है “do you know me” इसका मतलब होता है क्या आप मुझे जानते हैं?

Do you know me का रिप्लाई कैसे दे

जब भी आपसे कोई ये सवाल करता है do you know me तो आप बहुत आसानी से रिप्लाई दे सकते हैं, रिप्लाई देते समय आप सवाल जरूर करें ताकि आपका इंप्रेशन बढ़े और सामने वाले को लगे कि आप इंटेलिजेंट और पढ़े लिखे हैं।

जवाब ऐसे दे

अगर आप किसी को जानते हैं तो आपको जवाब ऐसा होना चाहिए

  प्रशन (question) रिप्लाई (Reply)
Do you know me  Yes,I know you little bit
Do You know me  Yes, you are Rahul
Do you know meYes, I know you very well
Do you Know meYes baby,I know you  

अगर आप किसी व्यक्ति को नहीं जानते और आपसे पूछ रहे हैं do you know me तो आपका जवाब हाँ होना चाहिए।

प्रशन (question)जवाब (Reply)
Do you know meN0,I don’t know you who are you
Do you know meNo, I don’t know you, where are you from
Do you know meNo ,I didn’t know you at all  

Do i know you का मतलब हिंदी में

दोस्तों जब भी आप किसी को जानने की कोशिश करते हैं तो आप ये सवाल ज़रूर करते हैं उस व्यक्ति से “do i know you” जैसी की अंग्रेजी में कोई वाक्य है जिसके बारे में मैं उतना नहीं जानता हूं, ये एक और वाक्य है, तो आइए जानते हैं do i know you का हिंदी में मतलब क्या होता है do i know you का हिंदी में मतलब होता है “क्या मैं आपको जानता हूं”

जब भी आप सोशल मीडिया पर अपने पुराने दोस्त को देखते हो लेकिन आपके मन में मेरे विचार रहते हैं तो कहते हैं कि ओ आपके दोस्त हैं तो आप हमसे ये सवाल पूछते हैं “do i know you”

  • Do i know you एक अंग्रेजी वाक्य है
  • Do i know you का हिंदी में मतलब होता है क्या मैं आपको जानता हूं।
  • Do i know you  का प्रयोग हम तब करते हैं जब हम अपने पुराने दोस्तों से सोशल मीडिया पर या कॉलेज स्कूल में मिलते हैं।

Do you know related similar sentences

Do You Know Me  क्या आप मुझे जानते हैं
Do You Know  क्या आप जानते हैं
I Know  मुझे पता है
What Do You Do  आप क्या करते हैं
Did You Know  क्या तुम्हें पता था
Do You Know Me  क्या आप मुझे जानते हैं
Do I Know You  क्या मैं आपको जानता हूं
How Do You Know Meतुम मुझे कैसे जानते हो
How you Know  आप कैसे जानते हैं
Tell me What You Do  मुझे बताओ तुम क्या करते हो
Did You Know About That  क्या आप इसके बारे में जानते हैं?
I am going,do you know  मैं जा रहा हूँ क्या आप जानते हैं?
What are you doing  आप क्या कर रहे हैं
Can you do this workक्या आप ये काम कर सकते हैं
जरूर जाने
रोज बोले जाने वाले अंग्रेज़ी शब्द
Don’t Move  हिलना मत
Let me go  मुझे जाने दो
You can do it  आप यह कर सकते हैं
Try again  पुनः प्रयास करें
Look at me  मेरी तरफ देखो
It is useless  यह फालतू है
Lets go  चलो चलें
Not Yet  अभी तक नहीं
Don’t fight  लड़ो मत
Keep in touch  संपर्क में रहना
Don’t hide  छिपाओ मत
Be in your limit  अपनी औकात में रहो
Don’t show your attitude  अपना रवैया मत दिखाओ
Meet me again  मुझसे फिर मिलो
Listen do one thingसुनो एक काम करो
Sometimes we have to speak lieकभी-कभी हमें झूठ भी बोलना पड़ता है
You do wellआप अच्छी तरह से करते हैं

FAQ

1.do you know Hindi language का मतलब हिंदी में ?

उत्तर: इस वाक्य का मतलब होता है क्या आप हिंदी भाषा जानते हैं ।

2.do you know me का मतलब हिंदी में  ?

उत्तर: do you know me का हिंदी में मतलब होता है “क्या आप मुझे जानते हैं”।

3. If you know का मतलब हिंदी में ?

उत्तर: if you know का हिंदी में मतलब होता है “अगर आप जानते हैं”।

4. So what do you know का मतलब हिंदी में ?

उत्तर: so what do you know का हिंदी में मतलब होता है “तो आप क्या जानते हैं”।

5. whom do you know का मतलब हिंदी में ?

उत्तर: whom do you know का हिंदी में मतलब होता है “आप किसे जानते हैं”

6.do you know how to do that का मतलब हिंदी में ?उत्तर: do you know how to do that हिंदी में मतलब होता है “क्या आप जानते हैं कि वह काम कैसे करना


निस्कर्स

जैसा की आपने देखा इस लेख में Do you know का मतलब क्या होता है। मैं उम्मीद करता ही आपको ये अच्छे से समझ आया होगा क्युकी हमने बहुत ही सरल शब्दों मे लिखा आपके लिए लिखा है,