C लैंग्वेज क्या है?|What is C Language in Hindi?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के में हमलोग जानेंगे c language क्या होता है, इसका का इतिहास क्या है और बहुत सारी जानकारी लेगे C language से जुड़े हुआ, दोस्तो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा C के बारे में तो कोई बात नहीं क्योंकी इस आर्टिकल में आपको C के बारे में बहुत सारी जानकारी दी जाएगी जिसके मदद से आप आपने एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हो, तो इंतजार किस बात की चलिए शुरू करते है।

C Language in Hindi – सी भाषा क्या है?( introduction to c)

C language एक मिडिल लेवल लैंग्वेज (middle level language) है, मिडिल लेवल लैंग्वेज का मतलब होता है ओ लैंग्वेज जो हाई लेवल(High level) और लो लेवल( low level) कार्यक्षमताओं (functionalities) सपोर्ट करता हैं।

  • C language एक बहुत ही पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने के बावजूद भी इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है।
  • C language का इस्तेमाल C++ / Java जैसे प्रोग्राम को डेवलप करने के लिए किया जाता है।
  • यह एक मशीन स्वतंत्र (machine independent) भाषा है जिसका मतलब होता है की इसके लिखे गए कोस को हम किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस में रन करा सकते है।
  • C language को लिखने के लिए आपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाता है जिसका नाम है Turboo C++ / visual code studio इत्यादि,
  • Click and download visual code studio
  • दोस्तो C भाषा को पूरे प्रोग्रामिंग भाषाओ की माँ भी कहा जाता है , आगर आपने c भाषा अच्छे से सिख लिया है तो आप कोई भी भाषा जैसे CSS , Javascript , Python जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आपको परेशानी नहीं होगी, क्योंकी इस में आपको सारे बेसिक बाते पता चल जाता है।
  • C language का Syntex बहुत ही सरल है , इस लिए इस भाषा को सीखने में बहुत ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ता हैं।

C लैंग्वेज का इतिहास – History of C Language in Hindi

C भाषा को डेनिस रिची ने 1972 में Bell प्रयोगशाला में किया था, डेनिस रिची ने c प्रोग्रामिंग को Unix ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया था, लेकिन कुछ समय बाद इसका इस्तेमाल पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किया जाने लगा।

Features of C Language in Hindi – सी भाषा की विशेषताएँ

  1. Independent
  2. Simple
  3. Mid- level language
  4. Speed
  5. Syntex
  6. Extensible
  7. Portable
  8. Procedural Language

1) independent (स्वतंत्र):- यह एक मशीन स्वतंत्र भाषा है जिसको हम किस भी कंप्यूटर और डिवाइस में रन कर सकते है।

2) Simple (सरल):- ये एक बहुत ही सरल भाषा है जिसको बहुत जी आसानी से सीखा जा सकता है, c भाषा का syntax बहुत ही आसान होता है इस लिए इसे सीखने बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होती है।

3) Mid-levels language:– यह एक mid level language है क्योंकी यह high level और low level functionalties सपोर्ट करता है।

4) Speed (गति):- C भाषा का स्पीड बहुत ही फास्ट होता है, पायथन और जावा भाषा के तुलना में।

5) Syntax (सिंटेक्स):- C भाषा का syntax बहुत ही आसान होता है,

6) Extensible:- C भाषा कोई भी नया फीचर (feature) और टेक्नोलॉजी को आसानी से अपना लेता हैं।( It can easily adopt new features of other technology)

7) Procedural Language:- यह एक Procedural भाषा है जिसका , इसलिए इसका इस्तेमाल प्रोग्राम में किया जाता है है स्टेप बाय स्टेप।


C Language का सरल प्रोग्राम( first program of c)

#include<stdio.h>                                                                                                                                                int main()                                                                                                                                                                  {
Printf("hello World");
Return 0;
}
Output
                                        Hello World

C Language कैसे सीखे? (How to learn C language in Hindi )

तो दोस्तो अगर आप ने सोचा है की आपको c language सिखाना है तो आप बहुत ही अच्छा सोच रहे है क्योंकी आगर आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पढ़े से पहले आगर c लैंग्वेज को पढ़ लेते हो तो आपको सारी लैंग्वेज बहुत ही आसान लगेगी, अगर आप चाहते ही तो c language आपने घर से भी पढ़ सकते ही यूट्यूब ( you tube) से आप आसानी से पढ़ सकते हो, लिकन आगर आपने से पढ़ना चाहते हो तो आपके पास लैपटॉप ,कंप्यूटर, और फिर मोबाइल फोन ,और इंटरनेट की सुविधा होना जरूरी है, आगर ये सब आपके पास है तो आप बहुत ही आसानी से सिख सकते हो आपने घर पे ही। दोस्तो बहुत सारे लोग c लैंग्वेज को नहीं पढ़ते और दूसरा लैंग्वेज शुरू कर देते है जैसे java, python ये सब लैंग्वेज शुरू कर देते है और बोलते है कुछ समझ नहीं आ रहा , मेरी मानी आप पहले c लैंग्वेज ( c language) को पहले अच्छे से पढ़े फिर कोई और लैंग्वेज शुरू करे।

C language full course for beginner

Applications of C Language in Hindi – सी लैंग्वेज के उपयोग

  1. C लैंग्वेज का इस्तेमाल Unix ऑपरेटिंग सिस्टम को डेवलप करने के लिए किया जाता था
  2. लेकिन अब इसे बहुत सारे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलप करने में मदद करता है।
  3. बहुत सारे जो आप एनीमेशन देखते ही उसमे भी c लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है।
  4. C लैंग्वेज का इस्तेमाल MY SQL database बनाने के लिए भी किया जाता था।
  5. C लैंग्वेज का इस्तेमाल C++ / java / python जैसे लैंग्वेज को डेवलप करने में किया जाता है।

Advantages of C Language in Hindi – सी भाषा के फायदे

  1. लिखने में आसान, c लैंग्वेज बहुत ही सरल भाषा है , जिसको लिखना बहुत ही आसान है।
  2. गति, c लैंग्वेज बहुत ही तेज है आगर आप java और python से तुलना करे तो।
  3. त्रुटि का पता लगाना, c लैंग्वेज बहुत ही तेजी से एरर को खोज लेता है क्योंकी इसका compile time बहुत ही कम होता है।
  4. आसान डिबग, c लैंग्वेज में प्रोग्राम को डिबग करना बहुत ही सरल होता है, अगर मन लो आपने प्रोग्राम लिखने में कही गलती कर दिया तो आप आसानी से उस गलती को ठीक कर सकते है।

Disadvantages of C Language in Hindi – सी लैंग्वेज के नुकसान

  1. C लैंग्वेज में मेमोरी मैनेज करना बहुत कठिन काम है।
  2. C लैंग्वेज में आप रन टाइम में error को चेक नहीं कर सकते।
  3. C लैंग्वेज में constructor और destructor की सुविधा नहीं है
  4. C लैंग्वेज में namespace की सुविधा नहीं है।

C लैंग्वेज और C++ में अंतर

C language C++
C language एक procedural लैंग्वेज है। C++ एक object oriented लैंग्वेज है.
C लैंग्वेज का खोज Denis Ritchie ने किया था। C++ ka खोज Bjarne Stroustrup ने किया था ।
C लैंग्वेज में हेडर फाइल support करता है। C in built data type को सपोर्ट करता है।
C in built data type को सपोर्ट करता है। C++ built-in data type को सपोर्ट करता है।
Question

1)प्रोग्राम लिखे जिसमे आपको 10 और 15 को जोड़ना है। उसका जोड़ स्क्रीन पे दरसाए। write a program to add 10 and 20 . Display the sum.

#include<stdio.h>                                                                                                                                            void main()                                                                                                                                                   {                                                                                                                                                                                 int a, b ,c ;                                                                                                                                                                a= 10;                                                                                                                                                                         b= 20;                                                                                                                                                                      c= a + b;                                                                                                                                                            printf ("%d", c);                                                                                                                                                            }

Output
                  30 

FAQ

सी भाषा में कितने कीवर्ड है?
उत्तर:
32
सी लैंग्वेज में कोड कैसे लिखते हैं?
उत्तर:  #include<stdio.h>                                                                                                                                            void main()                                                                                                                                                   {                                                                                                                                                                              int a;                                                                                                                                                               printf ("a");                                                                                                                                                               }
सी में कुछ कैसे प्रिंट करें?
उत्तर:   #include<stdio.h>                                                                                                                                            void main()                                                                                                                                                   {                                                                                                                                                                              int a;                                                                                                                                                               printf ("a");                                                                                                                                                               }
output 
    a 
सी में \n का उपयोग कैसे करें?
उत्तर:
\n का इस्तेमाल c में अगली लाइन की शुरुआत के लिए \n ka इस्तेमाल करते है।
सी में नंबर कैसे प्रिंट करते हैं?
उत्तर:
printf("%d", number);

Conclusion निस्कर्स

तो दोस्तो जैसा की आपके देखा c लैंग्वेज के बारे में ,ये सब जानकारी आपको लेना बहुत ही जरूरी है इस लिए हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने की कोशिश की है बहुत ही सरल शब्दों में बताया गया है आगर आप एक बार अच्छे से पढ़ लेते हो तो में दावे के साथ बोल सकता ही आपको c लैंग्वेज का बेसिक बहुत अच्छे से क्लियर हो जायगा ।

Read also

1 mil mein kitne kilometre hote hainhttps://sportsbuzzclub.com/1-mil-main-kitne-km-hote-hain/

Seasons name in Hindi https://sportsbuzzclub.com/season-name-in-hindi-english-sanskrit/

29 Rajyo Ke Naam Aur Rajdhanihttps://sportsbuzzclub.com/29-rajyo-ke-name-aur-rajdhani/

Leave a Comment